1. कुत्ते और बिल्लीयाँ भी मनुष्य की तरह left
या right-handed होते है.
2. बिल्लीया लगभग 1,000 तरह की आवाजें निकाल
सकती हैं जबकि कुत्ते सिर्फ 10 प्रकार
की आवाजे ही निकाल सकते हैं.
3. हर साल लोग अपने पालतु कुत्तों और
बिल्लियों की खुराकपर 3 लाख 57 अरब रूपए
की राशि खर्च कर देते हैं.
4. बिल्लीयां अपनी पुंछ की लंम्बाई से 7
गुना ज्यादा ऊँचाई तक कूद सकती है.
5. जितनी जनसंख्या इस धरती पर मनुष्यों की है
उतनी ही मुर्गो की है.
6. ज्यादातर गांय गाना सुनते समय ज्यादा दुध देती हैं.
7. एक गाय एक मनुष्य से एक दिन में 200
गुना ज्यादा गैस पैदा करती है.
8. डायनासोरो ने खत्म होने से पहले धरती पर लगभग
16.5 करोड़ साल तक राज किया है.
9. हर साल लोग हवाई हादसों से ज्यादा गधों द्वारा मारे
जाते हैं.
10. जिराफ घोड़ो से तेज भाग सकते हैं और ऊट से
ज्यादा दिनों तक पानी के बिना रह सकते हैं.
11. Giraffes एक दिन में सिर्फ 20 मिनट तक सोते
हैं. परन्तु कई बार वह 2 घंटे तक भी सो जाते है परन्तु
ऐसा बहुत कम होता है.
12. एक कंगारू तभी कूदेगा जब इसकी पुंछ धरती को छु
रही होगी.
13. आस्ट्रेलिया में पाए जाने वाला पशु कंगारू और
पक्षी एमू केवल आगे की ओर ही चल या दौड़ सकते
हैं, पीछे की ओर नहीं.
14. शेर 2 साल की उम्र तक दहाड़ नही सकते.
15. पेंग्विन के शरीर में खारे पानी को स्वच्छ जल में
बदल लेने की अद्भुत क्षमता होती है.
16. समुद्री घोघें एक बार में तीन साल से ज्यादा तक
सोते हैं.
17. ऊठ के दूध से दही नही बनती.
18. ऊँठ 3 मिनट से भी कम समय में 94 लीटर
पानी पी जाते है.
19. एक बिल्ली के कान में 32 मासपेशीयां होती हैं.
20. सुमंदरों में पाई जाने वाली algae(ऐलगी)
दुनिया की 50 प्रतीशत ऑक्सीजन पैदा करती है.
21. पैदा होते समय झींगे नर होते है मगर धीरे-धीरे यह
मादा में बदल जाते है.
22. सापों की कोई 5100 प्रजातियाँ पाई जाती हैं. इनमें
से 725 के पास विषदंत होते हैं तथा 250
प्रजातियाँ ऐसी हैं जो एक ही दंश में
मनुष्यों को मार देने की क्षमता रखती हैं.
23. साप लगातार 3 साल तक सो सकते है.
No comments:
Post a Comment