Tuesday, 23 August 2016

*Interesting facts about Bill gates, Steve jobs and Mark Zukerburg in hindi




आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए दुनिया के 3 खरबपतियों के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएँगे जिन्होंने हमें ऐसा कुछ दिया है जिनका प्रयोग हम दिन में पता ही नही कितनी बार करते होगे.
1
Interesting facts about Bill Gates in hindi 
(बिल गेट्स के बारे में रोचक तथ्य)
सबसे पहले हम आपको को दुनिया के सबसे अमीर व्यकित
बिल गेट्स के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताएँगे.
बिल गेट्स Microsoft company के संस्थापक हैं
जो कि दुनिया की सबसे बड़ी कंम्पनी है. बिल
गेट्स के पास लगभग 35 लाख करोड़ की रूपए
की संम्पती है. आइए इनके बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं-
1. बिल गेट्स हर सेकेंड में करीब 12,054 रूपए कमाते
हैं यानि कि एक दिन में लगभग 102 करोड़ रूपए
कमाते हैं.
2. बिल गेट्स अगर पूरी दुनिया में हर व्यकित
को लगभग बराबर-बराबर रूपए बाटें तो हर एक
के हिस्से में करीब 4,983 रूपए आएगें.
3. माइकल जार्डन अमरीका के सबसे महंगे
एथलीट हैं, अगर वह अपनी हर महीने की कमाई
जरा सी भी खर्च न करें तो बिल गेट्स के
बराबर उन्हें पैसा इकट्टठा करने में 277 साल
लग जाएगे.
4. बिल गेट्स ने प्रोग्रामिंग कंम्पियुटर बनाने 13
साल की आयु से ही शुरू कर दिए थे.
5. हमारे भारत के सबसे महंगे खिलाड़ी कपतान
धोनी हैं. अगर वह अपना पैसा बिलकुल खर्च न
करें तो उन्हें बिल गेट्स के बराबर
पैसा इकट्टठा करने में 35,000 साल लग जाएगें.
6. अगर बिल गेट्स का अपना कोई देश होता ते
पुरी दुनिया में वह देश 37वा सबसे अमीर देश
होता.
7. क्या आप को पता है कि बिल गेट्स
को Computer Software programing से
इतना प्यार था कि वह पढ़ाई छोड़ कर इस में
ही लगे रहते थे जिसकी वजह से वह 11वी में फेल
हो गए थे. मगर अपनी प्रतीभा के बलबूते
उन्होंने अपने दोस्त के साथ मिलकर एक कंम्पनी शुरू की और 3 दशक में ही दुनिया के
सबसे अमीर व्यकित बन गए.

Interesting facts about Steve jobes in hindi
(स्टीव जोब्स के बारे में रोचक तथ्य)
अब आपको गैजेट के जादुगर स्टीव जॉब्स के बारे में कुछ रोचक तथ्य
बताते हैं. उनमें अलग सोचने और उसे सच में बदल
देने की अद्भुत क्षमता थी. स्टीव जॉब्स विश्व
विख्यात कंम्पनी Apple के संस्थापक हैं. इन की वजह से हमें iphon और ipad जैसे
उपकरणो को उपयोग करने की मौका मिला.


8. स्टीव की माता अविवाहित(unmarried)
थी और वह उन्हें किसी कॉलेज स्नातक
(Graduates) को गोद में देना चाहती थी.
स्टीव जॉब्स को Paul और कलैरा जोब्स ने
गोद लिया था. पर Paul और कलैरा दोने हाई
स्कुल भी पास नही थे पहले तो वह स्टीव जॉब्स की माता उन्हें गोद देने के लिए
नही मानी, मगर बाद में Paul और कलैरा जोब्स
के स्टीव को कॉलेज भेजने के आशावासन देने के
बाद वह मान गई.
9. स्टीव जॉब्स ने अपने माता-
पिता की पुंजी बचाने के लिए एक semester के
बाद ही कॉलेज छोड़
दिया क्येंकि जो कॉलेज उन्होंने चुना था वह
बहुत ही महंगा था.
10. स्टीब जॉब्स के कॉलेज भले ही छोड़े
दिया था मगर पढ़ना नही छोड़ा था. उन्होने
उसी कॉलेज में रहकर Calligraphy
(अक्षरों को सुलेख से लिखने की कला) में अनंत
प्रतीभा हासिल कर ली. क्योंकि उन्होंने
कॉलेज से drop कर दिया था इसलिए उन्हें बाकी classes करने की कोई जरूरत नही थी.
मगर वह calligraphy की classes जरूर करते थे.
11. स्टीव जॉब्स जब drop रह कर Calligraphy सीख
रहे थे तो उन्हें अपने दोस्तो के कमरे के फर्स पर
सोना पड़ता था. Coke की बोतलों को बेचने
से मिलने वाले पैसों से वह खाना खाते थे. मगर
हर हफते Sunday को वह 7 मील पैदल चल कर श्री कृष्ण) जी के मंदिर जाते थे ताकि कम से कम हफते में एक बार पेट भर कर खाना खा सकें.
12. भारत मे संम्बंन्धित स्टीव जॉब्स भारत
आना चाहते थे. इस उद्देश्य से राशि जुटाने के
लिए उन्होंने कॉलेज छोड़ कर एक
वीडियो खेल बनाने वाली कंम्पनी ‘अटारी’
के साथ काम किया. जब स्टीव भारत से
वापिस लौटे तो वे सर मुंडवा चुके थे तथा भारतीय भेष-भुषा धारण किये हुए थे.
उन्होंने बौद्ध-धर्म को अपनाया था. वे
आजीवन शाकाहारी रहे.
13. स्टीव जॉब्स ने लगभग 300 पेटेंट करवाए हुए थे.
14. स्टीव जॉब्स ने 12 साल की उम्र में पहली बार
computer देखा था.

Interesting facts about Mark Zukerburg in hindi 
(मार्क जुकरबर्ग के बारे में रोचक तथ्य)
 
और अब आप को दुनिया के सबसे युवा अरबपति और
आपकी Facebook के मालिक मार्क जुकरबर्ग
के बारे में कुछ रोचक तथ्य बताते हैं-
15. जब फेसबुक अस्तित्व में नही आया था, उससे
पहले ही मार्क जुकरबर्ग को हावर्ड
युनिवर्सिटी से निकाल दिया गया था. तब
किसे पता था कि वह जल्द ही एक खरबपति बन
जाएँगे.
16. मार्क जुकरबर्ग दुनिया के 14वे सबसे अमीर
व्यकित है. फेसबुक की आपार सफलता ने इन्हें
यह पहचान दिलाई है.
17. मार्क जुकरबर्ग Colour blind(रंगो के लिए
अन्धापन) नामक बिमारी मे पीड़त है जिससे
पीड़त व्यकित कुछ खास रंगों को देख
नही पाता. यह एक लाईलाज बिमारी है.
तभी तो इन्होने अपनी साइट के गहरे नीले रंग
का प्रयोग किया है, जिससे इन्हें देखने की किसी तरह की कोई परेशानी न हो.
18. University में पढ़ाई के दौरान ही मार्क ने एक
वेबसाइट शुरू की जिसका नाम “फेसमैश” था.
इस साइट ने कॉलेज में तो कोई खास कमाल
नही दिखाया लेकिन जब मार्क ने इसी साइट
को Facebook.com के नाम से पबलिक में लॉच
किया तो इसने धमाल मचा दिया.
19. जुकरबर्ग
द्वारा अपनी शादी की फोटो पोस्ट करने
के 29 मिनट भीतर ही 1 लाख 31 हजार
लोगो ने Like किया.

No comments:

Post a Comment