Tuesday, 23 August 2016

*Interesting Facts About Countries (in Hindi)




Interesting facts about countries in Hindi (देशों के बारे में रोचक तथ्य)


  1. जापान, जार्डन और सैन मरीनो इन तीनो देशो के राष्ट्रगान में बस 4-4 लाइन है.
  2. इटली और फ्रास संसार की 40 प्रतीशत शराब उत्पादित करते है.
  3. स्कॉटलैंड में गाय रखने वाले व्यक्ति का शराब पीकर बवाल मचाना गैरकानुनी है.
  4. मियामी मे किसी जानवर की नकल करना नाजायज है.
  5. 1960 तक किसी लंम्बे बाल वाले व्यक्ति को डिजनीलैंड में जाने की अनुमति नही दी जाती थी
  6. मास्को में मौसम पर्वानुमानकर्ता को मौसम के गलत पुर्वनुमान करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है.
  7. एरिजोना में ऊँट का शिकार करना अवैधानिक है
  8. सिंगापुर में चुइंमगम रखना या बेचना अवैधानिक है.
  9. फलोरिडा में घोड़ा चोरी करने पर फॉसी की सजा हो सकती है.
  10. पेरू में पिरामिडो की संख्या मिस्त्र से ज्यादा है.
  11. स्कॉटलैंड में सबसे ज्यादा लाल बालों वाले लोग है.
  12. पहली समुंदरी नौकाए मिस्त्र में बनी थी.
  13. हर दिन किसी न किसी पुरे देश में किसी विशेष दिवस की छुट्टी होती है.
  14. Afghanistan (अफगानिस्तान) एकलौता ऐसा देश है जिसका नाम ‘A’ से तो शुरु होता है मगर ‘A’ से खतम नही होता.
  15. Albania एक ऐसा देश है जिसमें अगर आप सिर हिला के हां कहते हैं तो उसका मतलब न होगा अगर न कहते है तो हां होगा.
  16. आस्ट्रेलीया एकलौता महाद्वीप है जहां कोई भी सक्रीय ज्वालामुखी नही है.
  17. आस्ट्रेलीया में कंगारूयों की गिणती इसकी आबादी से दुगनी है.
  18. ऑस्ट्रेलीया में सबसे ज्यादा भेड़े पाई जाती है.
  19. बाग्लादेश में 15 साल की उम्र के बच्चे को जेल भेज दिया जाता है अगर वह अपने सालाना पेपरों(final exams) में नकल करता है.
  20. 1980 में भुटान एकलौता ऐसा देश था जिसमें टेलीफोन की सुविधा नही थी.
  21. ब्राजील के Monumental Axis के रोड पर 160 कारें Side by side मतलब कि दाएँ-बाँए एक साथ चल सकती हैं. यह दुनिया का सबसे चौड़ा रोड़ है.
  22. ब्राजील का नाम एक पेड़ के नाम पर है.

No comments:

Post a Comment