*Interesting Facts About Countries (in Hindi)
Interesting facts about countries in Hindi (देशों के बारे में रोचक तथ्य)

- जापान, जार्डन और सैन मरीनो इन तीनो देशो के राष्ट्रगान में बस 4-4 लाइन है.
- इटली और फ्रास संसार की 40 प्रतीशत शराब उत्पादित करते है.
- स्कॉटलैंड में गाय रखने वाले व्यक्ति का शराब पीकर बवाल मचाना गैरकानुनी है.
- मियामी मे किसी जानवर की नकल करना नाजायज है.
- 1960 तक किसी लंम्बे बाल वाले व्यक्ति को डिजनीलैंड में जाने की अनुमति नही दी जाती थी
- मास्को में मौसम पर्वानुमानकर्ता को मौसम के गलत पुर्वनुमान करने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है.
- एरिजोना में ऊँट का शिकार करना अवैधानिक है
- सिंगापुर में चुइंमगम रखना या बेचना अवैधानिक है.
- फलोरिडा में घोड़ा चोरी करने पर फॉसी की सजा हो सकती है.
- पेरू में पिरामिडो की संख्या मिस्त्र से ज्यादा है.
- स्कॉटलैंड में सबसे ज्यादा लाल बालों वाले लोग है.
- पहली समुंदरी नौकाए मिस्त्र में बनी थी.
- हर दिन किसी न किसी पुरे देश में किसी विशेष दिवस की छुट्टी होती है.
- Afghanistan (अफगानिस्तान) एकलौता ऐसा देश है जिसका नाम ‘A’ से तो शुरु होता है मगर ‘A’ से खतम नही होता.
- Albania एक ऐसा देश है जिसमें अगर आप सिर हिला के हां कहते हैं तो उसका मतलब न होगा अगर न कहते है तो हां होगा.
- आस्ट्रेलीया एकलौता महाद्वीप है जहां कोई भी सक्रीय ज्वालामुखी नही है.
- आस्ट्रेलीया में कंगारूयों की गिणती इसकी आबादी से दुगनी है.
- ऑस्ट्रेलीया में सबसे ज्यादा भेड़े पाई जाती है.
- बाग्लादेश में 15 साल की उम्र के बच्चे को जेल भेज दिया जाता है अगर वह अपने सालाना पेपरों(final exams) में नकल करता है.
- 1980 में भुटान एकलौता ऐसा देश था जिसमें टेलीफोन की सुविधा नही थी.
- ब्राजील के Monumental Axis के रोड पर 160 कारें Side by side मतलब कि दाएँ-बाँए एक साथ चल सकती हैं. यह दुनिया का सबसे चौड़ा रोड़ है.
- ब्राजील का नाम एक पेड़ के नाम पर है.
No comments:
Post a Comment