Tuesday, 23 August 2016

*Interesting facts about Newton in hindi (न्युटन के बारे में रोचक तथ्य)




जब चाँद की यात्रा कर वापिस लौटे नील
आर्मस्ट्रोंग से पूछा गया कि आप को किस
वैज्ञानिक ने चाँद पर पहुँचाया. तब नील
आर्मस्ट्रोंग ने उत्तर दिया-‘न्युटन’.
आधुनिक विज्ञान की नीव रखने वाले न्युटन
का जन्म आधुनिक कैंलेंडर के अनुसार 4 जनवरी 1643 ईसवी को हुआ.इस महा मानव ने
विज्ञान को एक मजबुत सतंभ प्रदान किया है.
न्युटन के गति नियम भैतिकशास्त्र
की बड़ी उपलब्धी हैं. आइए इस महावैज्ञानिक
के बारे में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं-
1. न्युटन के जन्म के तीन महीने पहले उनके
पिता का निधन हो गया था. जब न्युटन
का जन्म हुआ तो वह सामान्य नही थे और
उनका आकार बहुत छोटा था.
डाकटरों का कहना था कि वह बच
नही पाएँगे.
2. सर आईजैक न्युटन ने गणित, भौतिक शाश्त्र
(Physics) और खगोलशाश्त्र के सिवाए कई
धार्मिक किताबें भी लिखी हैं.
3. न्युटन के सिर के ऊपर सेब गिरने से
उनकी विज्ञान के प्रति प्रेरणा पैदा होने
की बात एक लेखक Voltoire द्वारा प्रसिद्ध
की गई है.
4. न्युटन अपनी खोजों को जग-जाहिर करने से
कतराते थे. उन्होंने करीब 20 साल तक
अपनी खोजों के बारे में
किसी को नही बताया था.
5. जब न्युटन छोटे थे तो वह पढ़ाई में कुछ खास
अच्छे नही थे. एक बार स्कुल में एक लड़के ने न्युटन
को पीटा मगर न्युटन जब गुस्से में आ गए तो उस
लड़के को भाग के अपनी जान बचानी पड़ी.
पर, जोशीले न्युटन यही पर संतुष्ट नही हुए, वह
उस लड़के को पढ़ाई के क्षेत्र में भी पीछे करके सबक सीखाना चाहते थे. उसी दिन से न्युटन ने
पढ़ाई में दिन रात एक कर दी. यह एक
महत्तवपूर्ण लम्हा था जिसकी वजह से न्युटन
पढ़ाई की और आकर्षित हुए और इतनी खोजे
की.
6. न्युटन सिर्फ 23 साल के थे जब उन्होंने
गुरूत्वाकर्षण की खोज की.
7. जिस वर्ष न्युटन का जन्म हुआ था उसी वर्ष गैलीलीयो गैलीलायाई का निधन हुआ था.
8. धरती सुर्य के ईर्द-गिर्द गोल
नही बल्कि अंड़ाकार घुमती है यह भी न्युटन ने
ही बताया था.
9. न्युटन एक खोजी भी थे. न्युटन ने
पहली प्रकाश को परिर्वतित करने
वाली दुरबीन खुद अपने हाथों से बनाई
थी जो कि आज भी उपयोग की जाती है.
10. न्युटन ने आजीवन शादी नही की.
11. न्युटन के अनुमान के अनुसार संसार 2060 से
पहले तक खत्म नही होगा.
12. महावैज्ञानिक अल्बर्ट आईस्टाईन अपने
अध्ययन कक्ष(Study room) में दीवार पर सर
आईजैक न्युटन के साथ माइकल फैराडे और जेम्स
सैक्सवैल की तस्वीर लगाकर रखते थे.
Interesting facts about Thomas Alva Edison in hindi (एडीसन के बारे में रोचक तथ्य)
थॉमस अल्वा एडीसन दुनिया के सबसे बड़े
प्रोयोगिक वैज्ञानिक हैं. इनका जन्म 11
फरवरी 1847 को अमेरिका के ओहायो राज्य
में सामुएल ओगडंन एडीसन के घर हुआ. एडीसन के नाम लगभग 1093 पेटेंट है जो इनकी मेहनत
को दर्शाते हैं. बचपन में गरीबी से गुजरने वाले
इस महान वैज्ञानिक ने हौसला न खोया और
आर्थिक तंगी के कारण स्कूल से निकलने के
बाद भी अपनी पढ़ाई और वैज्ञानिक प्रयोग
जारी रखे. थॉमस समय को पैसा और मेहनत को सफलता और संतुष्टी कहते थे. बिजली के
बल्ब की खोज इनकी सबसे बड़ी खोज
मानी जाती है. एडीसन बिजली का बल्ब
बनाने में 10,000 बार से अधिक बार असफल हुए
पर हार नही मानी और अंत में बल्ब की खोज
कर दुनिया को रौशन कर दिया जब इनसे पूछा गया कि आप बिजली का बल्ब खोजते
समय 10,000 बार असफल हुए तब क्या आप
निराश नही हुए. तब एडीसन ने कहा कि मैंने
10,000 तरीके ऐसे खोज लिए हैं जो कि काम
नही करते. आइए इस महान वैज्ञानिक के बारे
में कुछ रोचक तथ्य जानते हैं.



13. एडीसन ने अपनी पहली प्रयोगशाला सिर्फ
10 साल की आयु में ही बना ली थी.
उनकी मां ने उन्हें एक ऐसी पुस्तक दी जिसमें
कई सारे रसायनिक प्रयोग दिए हुए थे. एडीसन
को यह पुस्तक भा गई और उन्होंने अपने सारे पैसे
रसायनो पर खर्च करके यह सारे प्रयोग कर डाले.
14. थॉमस एडीसन 12 साल की आयु से बहरे थे और
उन्हें अपनी इस स्थिती पर खुसी थी. 12 साल
की आयु में वह एक ट्रेन के डिब्बे में यात्रा कर
रहें तो उन्के पास कुछ रसायन थे जो कि डिब्बे
में गिर गए. इस से डिब्बे को आग लग गई और
कंडक्टर ने उन्हें जोर से चाटा जड़ दिया जिससे उनके सुनने की समता बहुत कम हो गई. पर
अपनी इस समस्या को वरदान मानते वह
कहते-” इसके कारण काम करते समय
मेरी एकाग्रता बनी रहती थी.
15. थॉमस एडीसन ने 14 साल की आयु में एक 3
साल के बच्चे को ट्रेन के नीचे आने से बचाया.
उस बच्चे के पिता ने अडीसन का बहुत धन्यवाद
किया. उस बच्चे के पिता ने एडीसन
को टेलीग्राम मशीन चलानी सिखाई. बाद
में एडीसन को कहीं पर टेलीग्राम चलाने के विषय में एक स्टेशन पर नौकरी भी मिल गई.
उन्होंने अपनी डयुटी रात
को करवा ली ताकि उन्हें प्रयोगो के लिए
ज्यादा समय मिल सके. पर एक दिन रात
को बैटरी पर वह कुछ तोजाबों से प्रयोग कर
रहें थे तो एक तेजाब नीचे फर्स पर गिर गया जिससे वह खराब हो गया. अगली सवेर
उन्हें उसके लिए नौकरी से हाथ धोने पड़े.
16. थॉमस एडीसन को बचपन में अपने प्रयोग
जारी रखने के लिए पैसो की जरूरत थी. पैसे
कमाने के लिए वह ट्रेन में अखबार और
सब्जी बेचते थे.
17. 15 वर्ष की आयु में उन्होंने एक secondhand
प्रीटिंग प्रैस खरीदा जिसमें वह एक
पत्रिका ‘Weekly herald’ छापते. इसे वह खुद
संपादन करते और स्टेशनो आदि पर बेचते.
18. जब उनका कोई प्रयोग पूरा होने
को होता तो वह बिना सोए लगातार 4-4
दिन इस प्रयोग के खत्म होने तक लगे रहते. और
वह काम करते समय कई बार
अपना खाना खाना ही भूल जाते थे.
19. सन 1879 से 1900 तक ही एडीसन
अपनी सारी प्रमुख्य खोजे कर चुके थे और वह
एक वैज्ञानिक के साथ-साथ एक अमीर
व्यापारी भी बन चुके थे.
20. एडीसन ने अपने 8 साल और 10 लाख डॉलर
बिजली स्टोर करने वाली बैटरी बनाने में
लगा दिए थे जो कि कारो में प्रयोग
होती थी.
21. एडीसन का प्रसिद्ध कथन है, “जीनीयस व्यकित 1 प्रतीशत प्रेरणा और 99 प्रतीशत
मेहनत से बनता है.”
22. अपनी पहली खोज के लिए एडीसन को लगभग
उस समय में 40,000 डॉलर मिले थे जो आज के
7,50,000 डॉलर के बराबर है.
23. एडीसन लगभग 18 घंटे अपनी वर्कशाप पर काम
करते हुए ही बिताते थे.
24. अलैक्सैंडर ग्रागम बैल द्वारा खोजे गए
टेलीफोन में एडीसन ने बहुत सारे सुधार किए
और ज्यादा दूरी में बात किए जाने वाले
टेलीफोनो की आवाज को ज्यादा स्पष्ट
बनाया.
25. एडीसन ने ही 1890 में
पहला फिलमी कैमरा बनाया था जो कि एक
सैकेंड में 25 चित्र खींच सकता था.

No comments:

Post a Comment