हम में से अक्सर लोगों का झूटे लोगों से सामना होता रहता है किसी व्यक्ति का झूठ पकड़ना बहुत मुश्किल या लगभग असंभव समझा जा सकता है और हमारे चरों तरफ ऐसे लोगों की कमी नहीं जो मजाक या किसी भी कारण से अक्सर झूठ बोलने के आदी होते हैं.
झूठ को पकड़ना इतना आसान काम तो नहीं मगर कोशिश की जाए तो ज्यादा मुश्किल भी नहीं है.
अमेरिकी सेना एफबीआई के विशेष एजेंट डेविड चावेज़ ने एक समारोह के दौरान कहा कि लोगों के चेहरे का भाव, बॉडी लैंग्वेज और बोलने के तरीके से अनुमान लगाया या बताया जा सकता है कि कब कौन झूठ बोल रहा है.
उन्होंने इस बारे में कुछ आदतें या बातें भी बताएं जिनकी मदद से लोग किसी के झूठ को पकड़ने की कोशिश कर सकते हैं और किसी धोखे से बच सकते हैं.
झूठ पकड़ने के तरीके
1: झूठे लोग एक सवाल के सभी शब्दों को दोहरा देते हैं.
2: झूठे लोग अपनी ईमानदारी पर अत्यधिक जोर देने के लिए विभिन्न वाक्यांशों का उपयोग करते हैं जैसे ‘तुम से सच कहूँ तो…’, ‘ईमानदारी तो यह है की …’ या ‘क़सम से’ आदि आदि.
3: ऐसे लोग अपनी बात लंबे वाक्य में पूरी करने की कोशिश करते हैं या कम बोलने की जगह लंबा विवरण देने लगते हैं.
4: झूठे लोगों की आंखें यहाँ वहाँ हरकत कर रही होती हैं जिसकी वजह उनके अंदर का असंतोष होता है.
5: झूठे लोग झूठ बोलने के तनाव की वजह से बहुत तेजी से पलक झपकते हैं जैसे एक सेकंड में पांच से छह बार.
6: वे लोग अपने गाल या चेहरे को बार बार चुने लगते हैं, जैसे थोड़ी को मसलना या कुछ और छेड़छाड़ आदि.
7: कुछ लोग झूठ बोलते हुए आँखों में आँखें डाल कर भी देखते हैं पलक तक नहीं झपकते जो अस्वाभाविक अमल होता है.
ऊपर बतलाए तरीकों को आजमा कर देखें और झूटों की बोरिया बिस्तरा लपेट दें.
No comments:
Post a Comment