Amazing Facts संसार में अनेकां प्रकार के जीव – जंतु पाए जाते हैं लेकिन सबसे भारी और बड़ा जानवर हाथी है । हाथी ज्यादातर जंगलों में पाए जाते हैं और यह अक्सर झुंड में रहना पसंद करते हैं । यदि किसी समय हाथी से आपका साहमाना हो जाये और वह आपके पीछे लग जाये तो कभी भी सीधा नहीं भागना चाहिए क्योंकि विशालय शरीर होने के कारण हाथी को टेढ़ा – मेढ़ा भागने में कठिनाई महसूस होती है । ख्याल रहे ज्यादा से ज्यादा ढलानदार रास्तों की और भागना चाहिए क्योंकि इससे आप ज्यादा तेज़ दोड़ सकते हैं परन्तु हाथी के भागने में कोई ज्यादा अंतर नहीं आयेगा ।
आइये हम आपको हाथियों के बारे में कुछ रोचक जानकारी देते हैं : Amazing Facts
- हाथियों के शरीर की गर्मी बहुत ज्यादा होती है इसीलिए आपने हाथी को अक्सर दिनभर कान हिलाते हुए देखा होगा क्योंकि हाथी कानों के जरिये गर्मी को बाहर छोड़ता है।
- हाथी पानी में अच्छी तरह तैर सकते हैं।
- दिन में 16 घंटे हाथी केवल खाते रहते हैं।
- पुराने समयों में राजा युद्ध लड़ने के लिए हाथियों पर सवार होकर जाते थे ।
- लगभग 13 साल की उम्र में हाथी झुंड को छोड़ देते हैं।
- हाथी जमीन पर रहने बाला सबसे बड़ा जानवर ।
- हाथी का दिमाग दुसरे जानवरों के मुकावले बड़ा होता है।
- हाथी का बच्चा अक्सर आराम करने के लिए अपनी सूंड चूसता रहता है।
- हाथी के दांत बढ़ते रहते हैं।
- अफ्रीका में पाए जाने बाले हाथियों के कान एशियाई हाथियों से बड़े होते हैं।
- हाथी एक एसा जानवर है यो कभी कूद नहीं सकता।
- अफ्रीकन हाथी की लम्बाई 13 फीट और एशियाई हाथी की लम्बाई 10 फीट तक होती है।
- हाथी की चमड़ी 1 इंच तक मोटी होती है।
- हाथियों को कीचड़ में नहाना बहुत अच्छा लगता है।
- हाथी के दांतों से अनेकां प्रकार के आभूषण और सजावट की वस्तुएं बनायीं जाती हैं ।
- हाथी पानी की गंध को 5 किलोमीटर तक महसूस कर सकते हैं।
- हाथियों के सुनने की शक्ति कम होती है।
- हाथियों के लगभग 28 दांत होते हैं इनमे से दो दांत लम्बे होकर उसके मुंह से बाहर की तरफ निकलते हैं और यह उसके जीवन काल के दौरान बढ़ते रहते हैं ।
- सर्कस में हाथी इंसान की तरह अनेका प्रकार के कर्तव्य दिखाते हैं ।
- हाथी आदमी से ज्यादा तेज़ चलता है ।
- हाथी एक ऐसा अजीब जानवर है जिसके चार घुटने होते है।
- मादा हाथी का गर्भकाल समय 22 महीनो तक का होता है ।
- हाथी के आज के समय में दो प्रकार की प्रजातियाँ पाई जाती हैं एलिफ्स और लोक्सोडाणटा ।
- हाथियों की त्वचा ज्यादा कोमल होती है इसीलिए हाथी तेज़ धुप से बचने के लिए कीचड़ का सहारा लेते है ।
No comments:
Post a Comment