- जिराफ़ धरती पर पाया जाने बाला सबसे लंबा जानवर है। एक नर जिराफ़ की लम्बाई 18 फीट तक होती है।
- जिराफ़ के झुण्ड को टॉवर (Tower ) कहा जाता है।
- जिराफ़ पूरे दिन में 10 से 30 मिनट तक ही सोते हैं।
- जिराफ़ को पानी पीने के लिए अपनी दोनों अगली टांगों को खोलना पड़ता तब जाकर उसका मुंह पानी तक पहुँच पाता है।
- अफ्रीका के सात देशों में जिराफ़ पहले से ही विलुप्त हो चुके हैं।
- एक जिराफ़ के जीभ की लम्बाई 21 इंच तक होती हैं। जिससे वो अपने कानों को साफ़ कर सकता है।
- अब तक का सबसे ज्यादा वजन बाला जिराफ़ 1930 किलोग्राम का था और मादा जिराफ़ का वजन 1180 किलोग्राम था।
- जिराफ़ अपना ज्यादातर समय खड़े रहकर ही बिता देते हैं बल्कि वो तो खड़े – खड़े ही सो जाते हैं।
- जिराफ़ एक दिन में 38 लीटर पानी पी जाते हैं वो ज्यादातर पानी पेड़ – पौधों से ही प्राप्त करते हैं ।
- एक जिराफ़ का बच्चा जन्म लेने के एक घंटे के अंदर खड़ा हो जाता है और चलने लगता है ।
- जिराफ़ ( Giraffe ) अपना ज्यादातर समय खाने में बिता देते हैं ।
- जिराफ़ एक दिन में 75 पौंड भोजन खा जाते हैं पेड़ों की पत्तियां जिराफ़ का मन पसंदीदा
- वैगानिकों का मानना है के जिराफ़ धरती पर 30 – 50 मिलियन सालों से पाए जाते हैं .
- एक जिराफ़ पानी के बिना ऊँट के मुकाबले ज्यादा दूरी तय कर सकता है ।
भोजन है .
No comments:
Post a Comment