1. भारतीय मसालों के लोकप्रिय
निर्माता और निर्यातक प्रतिष्ठान M.D.H
का पूरा नाम महाशियाँ दी हट्टी है।
2. जलेबी भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ईरान
के साथ-साथ लगभग सभी अरब देशों में भी खूब
शौक से खाई जाती है।
3. मंगलकारक स्वस्तिक शब्द सु+अस+क से बना है।
‘सु’ का अर्थ है अच्छा, ‘अस’ का ‘सत्ता’
या ‘अस्तित्व’ और ‘क’ का करने वाला।
4. Yahoo.com का नाम पहले “जेरीज गॉइड टू
वर्ल्ड वाइड वेब” था अप्रैल 1998 में इसे बदल कर
Yahoo.com कर दिया गया।
5. सबसे पहली घड़ी 1904 ईसवी में बनाई गई थी.
6. लॉस वेगास मानव
द्वारा बनाया गया ऐसा स्थान है
जो अंतरिक्ष से सबसे
ज्यादा चमकीला दिखता है.
7. ‘कराटे’ का मतलब है ‘खाली हाथ’.
8. बिजली गिरने से जो लोग मारे जाते है उन्में से
80 प्रतीशत पुरूष होते है.
9. अफरीका में शेरों से ज्यादा लोग,
मगरमच्छो द्वारा मारे जाते है.
10. किसी झंड़े के pole के ऊपर जो गेंद
लगी होती है उसे ‘truck’ कहते है.
11. 80 प्रतीशत चोरीया 13 से 21 साल की उम्र
के बीच के लोग करते है.
12. पैटरोल के बाद, कोफी ऐसी वस्तु है जो सबसे
ज्यादा खरीदी-बेची जाती है.
13. सबसे आम गाया जाने वाला गाना Happy
birthday है.
14. हर साल 13 लोग वैंडिंग मशीन के उपयोग करने
पर मारे जाते है. सिक्का डालने पर
ग्राहको को माल बेच देने वाली मशीन
को ही वैंडिंग मशीन कहते है.
15. रोम शहर को हर महाद्वीप में रोम
ही कहा जाता है.
16. आईसलैंड में पालतु कुत्ता रखना कानुन के
विरूद्ध है.
17. Righted-handed लोग औसतन left-handed
लोगों से 9 साल ज्यादा जीते हैं.
18. वर्तमान युग की 7 अरब आबादी सदी के अंत
तक 20 अरब तक पहुँच जायगी.
19. शहद एक एकलौता ऐसा खाद्य पदार्थ है
जो कि हजारों सालों तक खराब नही होता.
मिसर के पिरामिडों में फैरो बादशाह
की क्रब में पाया गया शहद जब
खोजी वैज्ञानिकों द्वारा चखा गया तब
भी वह उतना ही स्वादिस्ट था. बस उसे थोडा गरम करने की जरूरत थी.
20. Coca-Cola का रंग हरा होगा ,अगर उस में रंग देने
वाला पदार्थ न मिलाया जाए.
21. एक औसतन लैड की पेंसिल से अगर एक लाइन
खींची जाए तो वह35 किलोमीटर
लंम्बी होगी जिससे 50,000 अंग्रेजी शब्द
लिखें जा सकते है.
22. संयुक्त राष्ट्र की छ: आधिकारिक भाषाएँ है-
इंग्लिस, फरेंच, अरबी, चीनी, रूसी और स्पेनिश.
23. एक Charles osborne नाम के व्यकित को 69
साल की उम्र तक हिच्चकी लगी रही थी.
24. सर्दी में हमारे नाखुन
गर्मीयों की अपेक्षा ज्यादा बढ़ते हैं.
25. हमारे घर में जो धूल के कण होते है वह
हमारी मृत चमडी के बने होते है.
26. गनीज बुक जिसमें विश्व रिकार्ड दर्ज होते है
अकसर पुस्तकालियों से चोरी हो जाती है.
27. Leonardo-da-vinci ने कैंची की खोज की थी.
28. Las Vegas के जुआं अड्डो में clock नही होते.
29. द्रितीय विश्व युद्ध के कारण धातु
इतनी दुरलभ हो गई थी कि Oscars Awards
भी लकडी के बने हुए देने पड़े थे.
30. एक देश में आजादी की घोषणा पटसन के पेपर
पर लिखी गई थी.
31. गिनी सुअर और खरगोश
को पसीना नही आता.
32. स्लोथ्स को अपना भोजन पचाने के लिए
दो हफते लगतें हैं.
33. लोग अकसर सुर्तमुर्गो को गंभीरता से
नही लेते मगर शुर्तमुर्ग घोडों से तेज चल सकते है
और नर सुर्तमुर्ग शेर की तरह गरज सकतें हैं.
34. पहले के समय में Heinz Ktchup की बोतल में
लगभग 57 किस्म के आचार प्रदान किए जाते
थे.
No comments:
Post a Comment