Tuesday, 23 August 2016

*Interesting facts in hindi -3 (रोचक तथ्य-3)




1. Donald duck की comics Finland में बैन कर
दी गई थी क्योंकि उसने कोई पैंट
नही पहनी थी.
2. अमेरिका की एक चर्च Nebraska में डकार
मारना जा फिर छीकना कानून के विरूद्ध है.
3. अगर आप एक पूरी celery(शाक) खाना शुरू करते
है तों जितनी कैलोरी इससे मिलेगी उससे
ज्यादा कैलौरी इसे खाने में खप्त हो जाएगी.
4. Barbie doll का पूरा नाम Barbara Millicent
Roberts है.
5. टेलीफोन के आविषकारक Alexander Graham
Bell ने कभी भी अपनी माँ और
पतनी को नही बुलाया क्योकि वह
दोनो बहरी थी.
6. सारे महाद्वपों के नाम अंग्रेजी के जिस अक्षर
से शुरू होते है उससे ही खतम होते है. खुद ही देख
लीजिए – Asia,Africa,Australia,America,(North
और South को छोड़ के ) Euroupe.
7. अगर चॅाकलेट में Theobromine(एक प्रकार
की ऐलकली) मिलाकर कुत्ते
को खिला दिया जाए तो वह मर जाएगा.
क्योकि यह मिश्रण उनके दिल और
नाडी मंण्डल पर प्रभाव डालता है.
8. अगर आप गीली रेत पर लेट जाए और
अपनी टांगे धीरे-धीरे से ऊपर उठाए ते आप रेत
में धसेगे नही.
9. मटर के दाने बारूद बनाने के लिए उपयोग किए
जाते है.
10. ज्यादातर विज्ञापनो में घड़ी पर 10 बज कर
10 मिनट का समय दिखाया जाया जाता है.
11. भुचाल के दौरान पतंगे उड़ नही सकते.
12. Antarctic गलेसीयर की 3 प्रतीशत बर्फ
समूद्री पक्षीयों के पिशाब की बनी हुयी है.
13. एक कागज को बीच से 7से ज्यादा बार
मोडा नही जा सकता.
14. प्राक्रतिक मोती सिरके में पिघल जाते है.
15. पुरूषों की shirts के बटन Right side पर
जबकि औरतो left side के पर होते हैं.
16. गिजा का विशाल पिरामिड का तापमान
मिसर की तप-तपाती गर्मी में भी शिर्फ 20
डिगरी सेलसीयस तक रहता है.
17. एक कच्चे नारीयल के अंदर का पानी खून के
प्लाजमा की जगह चढाया जा सकता है.
18. Oak(बलूत) का वृक्ष 50 साल तक का होते तक
फल जा बीज पैदा नही करता है .
19. तरबूज जिसमें लगभग 92 % पानी होता है के
पौधे का जन्म स्थान
अफरीका का कालाहारी मारूस्थल है.
20. कुछ कैंसर मरीजो के ईलाज के दौरान बाल
भिन्न रंग के आने लगते है और कई बार
तो घुंघराले और सीधे भी आने लगते हैं.
21. पासे पे जो निशान बने होते है उन्हें’pips’
कहा जाता है.
22. ताश में जो बदशाह होते है वह
इन्ही किसी बादशाह को दरशाते है- .हुकम-
किंग डेविड ,चिडिया- सिकंदर, पान-
Charlemagne और ईट- Julius caesar को.
23. मक्की की फसल सबसे तेज उगती है.
24. भारत की कृष्णा नदी में से हीरे प्राप्त होते है.

No comments:

Post a Comment