Monday, 3 October 2016

*10 दुनिया के सबसे अमीर आदमी (अरबपति व्यक्ति) – 2016




इस पोस्ट में मैं आपको दुनिया के 10 सबसे अमीर व्यक्तियों के बारे में बताने जा रहा हूँ, साथ की उनके बिज़नस और शोर्ट में लाइफ के बारे में भी बात करेगे, तो चलिए दोस्तों इसे शुरू करते है.

2016 में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति इस प्रकार है: (विश्वशनीय लिस्ट)

यह लिस्ट एकदम विश्वास लायक है, यह डाटा फोर्ब्स मैगज़ीन और विकिपीडिया से लिया गया है जो बिलकुल सही और लेटेस्ट होते है.
1. बिल गेट्स (नेट वर्थ: 75 बिलियन डॉलर)
कमाई का मुख्य जरिया: माइक्रोसॉफ्ट
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 60
बिल गेट्स के बारे में कौन नहीं जनता कि यह दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है, यह माइक्रोसॉफ्ट कंपनी एक फाउंडर और ओनर है, यह अमेरिका के रहने वाले है. जो दुनिया की सबसे बड़ी सॉफ्टवेर कंपनी में से एक है. बिल गेट्स को कम उम्र में ही कंप्यूटर प्रोग्रामिंग में रूचि जगने लगी थी.

2. अमंचियो ओर्टेगा (नेट वर्थ: 67 बिलियन डॉलर)कमाई का मुख्य जरिया: ज़ारा

देश: स्पेन
उम्र: 80
अमंचियो ओर्टेगा स्पेनिश के बिज़नसमैन है, ये इंडीटेक्स फैशन ग्रुप के फाउंडर और चेयरमैन है, इनको जारा क्लोथिंग और एक्सेसरीज रिटेल शॉप से ज्यादा जाना जाता है. फोर्ब्स के मुताबिक अमंचियो यूरोप के सबसे अमीर व्यक्ति है और दुनिया के दुसरे नंबर पर सबसे अमीर व्यक्ति है.

3. वारेन बुफे (नेट वर्थ: 60.8 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: बर्कशायर हाथवे
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 86
वारेन बुफे एक अमेरिका के बिजनेसमैन और इन्वेस्टर है, इनको शेयर बाज़ार की दुनिया की महान इन्सान माना जाता है क्योंकि इनकी इन्वेस्टमेंट पॉवर काफी शक्तिशाली है. बुफे बर्कशायर हाथवे के सीईओ, चेयरमैन और सबसे बड़े शेयरहोल्डर है. 2008 मैं ये दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति माने जाते थे, पर अब वो दुनिया के तीसरे स्थान में है.

4. कार्लोस स्लिम हेलू (नेट वर्थ: 50 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: टेलिकॉम
देश: मक्सिको
उम्र: 76
कार्लोस स्लिम हेलू 2015 में वर्ल्ड के दुसरे सबसे आमिर व्यक्ति थे, और अभी 2016 में यह तीसरे स्थान पर आ गए है. और मक्सिको में यह प्रथम स्थान पर सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति है.

5. जेफ बेज़ोस (नेट वर्थ: 45.2 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: अमेज़न
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 52
जेफरी प्रेस्टन “जेफ” बेजोस दुनिया क की जानी-मानी ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेज़न के फाउंडर, चेयरमैन और सीईओ है. इन्टरनेट पर दुनिया की सबसे बड़ी ऑनलाइन शोपिंग की वेबसाइट amazon.com ही है. अमेज़न के अलवा और भी बिज़नस में बेजोस इन्वेस्ट करते है. और इनको इन्वेस्टर से भी जानते है.

6. मार्क जुकरबर्ग (नेट वर्थ: 44.6 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: फेसबुक
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 32
अमेरिका के रहने वाले मार्क जुकरबर्ग फेसबुक कंपनी के मालिक है, मार्क ने फेसबुक कम्पनी 2004 को शुरू की थी जब वो 19 साल के थे. फेसबुक दुनिया की सबसे ज्यादा उपयोग की जाने वाली सोशल नेटवर्किंग साईट है.
बिल गेट्स की तरह मार्क की भी कम उम्र में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की स्किल अच्छी थी. और उनकी प्रोग्रामिंग स्किल की वजह से ही आज हम सब लोग फेसबुक से अपनों से कनेक्ट रह पाते है.

7. लेरी एलिसन (नेट वर्थ: 43.6 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: ओरेकल
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 72
लेरी एलिसन एक अमेरिका के बिजनेसमैन और इंटरप्रेन्योर जो ओरेकल कारपोरेशन के फाउंडर और सीईओ है. एलिसन वर्तमान में काफी अच्छे चेयरमैन और ओरेकल के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर है जो आज इनको दुनिया का सातवा सबसे अमीर व्यक्ति बनाया है.

8. माइकल ब्लूमबर्ग (नेट वर्थ: 40 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: ब्लूमबर्ग एल.पि.
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 74
माइकल ब्लूमबर्ग अमेरिकन बिजनेसमैन और पॉलिटिशियन है. ब्लूमबर्ग ब्लूमबर्ग एल.पि के सीईओ, फाउंडर और ओनर है. ब्लूमबर्ग ने एक न्यूज़ एडिटर के साथ मदद लेकर एक ऑटोबायोग्राफी भी लिखी है जिसका नाम है ब्लूमबर्ग by ब्लूमबर्ग.

9. चार्ल्स कोच (नेट वर्थ: 39.6 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: डाइवर्सिफाइड
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 80
चार्ल्स दे गणह्ल कोच एक अमेरिकन बिजनेसमैन और राजनीतिक दाता है. ये कोच इंडस्ट्रीज के को-ओनर, बोर्ड एक चेयरमैन और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर है.

10. डेविड कोच (नेट वर्थ: 39.6 बिलियन डॉलर)

कमाई का मुख्य जरिया: डाइवर्सिफाइड
देश: यूनाइटेड स्टेट्स
उम्र: 76
डेविड हमितों कोच एक अमेरिकन बिजनेसमैन, राजनीतिक कार्यकर्ता और केमिकल इंजिनियर है. ये अपने फॅमिली बिज़नस कोच इंडस्ट्रीज में शामिल है.

No comments:

Post a Comment