चलिए दोस्तों आज मैं आपके सामने लेकर आया हूँ फोर्ब्स मैगज़ीन के द्वारा 2016 में बनाई गई टॉप 10 भारत से सबसे अमीर व्यक्ति.
2016 की अरबपतियों की लिस्ट
दुनिया के सबसे अमीर हस्तियों की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.
1. मुकेश अम्बानी (नेट वर्थ: 19.3 बिलियन डॉलर)
मुकेश अम्बानी (रिलायंस) दुनिया के 21th सबसे अमीर आदमी है, और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन, मैनेजिंग डायरेक्टर और इस कंपनी एक सबसे बड़े शेयर होल्डर है.
मुकेश अम्बानी धीरू भाई अम्बानी के ही बेटे है और अनिल अम्बानी के बड़े भाई है.
2. दिलीप शंघवी (नेट वर्थ: 16.7 बिलियन डॉलर)
दिलीप शंघवी भारतीय बिजनेसमैन है जिन्होंने एक पार्टनर प्रदीप घोष के साथ में मिलकर सन फार्मास्युटिकल्स स्थापित किया था. भारतीय सर्कार द्वारा 2016 को शंघवी को नागरिक सम्मान के लिए पदमा श्री का अवार्ड मिला.
3. अज़ीम प्रेमजी (नेट वर्थ: 15 बिलियन डॉलर)
अज़ीम प्रेमजी दुनिया के 91वे सबसे अमीर आदमी है और भारत के मसहुर बिज़नस टाइकून है. प्रेमजी विप्रो लिमिटेड के चैरेमन है.
एशियावीक के अनुसार प्रेमजी को दुनिया के 20 सबसे पावरफुल आदमी में से एक माने जाते है. ये विप्रो के 73% मालिक है और इसके साथ में प्राइवेट इक्विटी फण्ड, प्रेमजीइन्वेस्ट के के भी मालिक है जिससे केवल इससे 2 बिलियन की नेट वर्थ बनती है.
4. शिव नादर (नेट वर्थ: 11.1 बिलियन डॉलर)
शिव नादर एचसीएल और शिव नादर फाउंडेशन के फाउंडर और चैरेमन है. नादर ने एचसीएल 1970 में स्थापित की थी. नादर को आईटी इंडस्ट्री में महनत और प्रयोसो की लिए 2008 को पदमा भूषण का अवार्ड मिला और इनका निकनेम मैगस है.
5. क्य्रुस पूनावाला (नेट वर्थ: 8.5 बिलियन डॉलर)
पूनावाला भारतीय बिजनेसमैन और पूनावाला ग्रुप के चैरेमन है. इनको अपने फील्ड मेडिसिन के लिए 2005 में भारतीय सरकार द्वारा पदमा श्री अवार्ड मिला.
6. लक्ष्मी निवास मित्तल (नेट वर्थ: 8.4 बिलियन डॉलर)
लक्ष्मी निवास मित्तल आर्सेलरमित्तल के चैरेमन और सीईओ है, जो दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माण करने वाली कंपनी है. लक्ष्मी आर्सेलरमित्तल के 38% मालिक है और क्वीन्स पार्क रेंजर्स के 34 के शेयर होल्डर है.
7. उदय कोटक (नेट वर्थ: 6.3 बिलियन डॉलर)
उदय कोटक भारतीय बैंकर है और जो कोटक महिंद्रा बैंक के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर है. फोर्ब्स के द्वारा इनकी 2012 में 4.1 बिलियन डॉलर वेल्थ थी. 2016 में इन्होने गोल्डमेन सचस के साथ 14 साल की पार्टनरशिप ख़तम कर दी थी.
22 मार्च 2003 को, कोटक महिंद्रा फाइनेंस ली. भारत में कॉर्पोरेट इतिहास की पहली ऐसी कंपनी बनी जिसे रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया से बैंकिंग लाइसेंस मिला.
8. कुमार मंगलम बिरला (नेट वर्थ: 6.1 बिलियन डॉलर)
कुमार बिरला भारत के कारखानेदार और आदित्य बिरला ग्रुप के चेयरमैन है. यह ग्रुप भारत का तीसरा सबसे बड़ा बिज़नस ग्रुप है. और ये बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस के भी चांसलर है.
9. सुनील मित्तल (नेट वर्थ: 5.7 बिलियन डॉलर)
सुनील भारती मित्तल भारतीय एंटरप्रेन्योर समाज सेवी है जो भारती इंटरप्राइजेज के फाउंडर और चेयरमैन है. 2007 में इनको पदमा भूषण का अवार्ड मिला था और 15 जून 2016 को इनको इंटरनेशनल चैम्बर ऑफ़ कॉमर्स का चेयरमैन चुना गया.
10. देश बंधू गुप्ता (नेट वर्थ: 6.1 बिलियन डॉलर)
देश बंधू गुप्ता भारतीय बिजनेसमैन है जो लुपित लिमिटेड के फाउंडर और चेयरमैन है, जो मल्टीनेशनल फार्मास्यूटिकल कंपनी है. गुप्ता ने अपना करियर बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी राजस्थान में सह-प्राध्यापक के रूप में अपना करियर शुरू किया था. 1968 में इन्होने मात्र 5,000 रूपए में लुपित की स्थापित की, और इनकी महनत और लगन से आज वो पाँच हजार से ऐसी कंपनी आगे बधाई की आज हम और हजरों लोग उनके बारे में बढ़ रहे है.
No comments:
Post a Comment